Gold Silver

बीकानेर: सरकारी स्कूल की स्टूडेंट का कमाल, बिना कोचिंग और ट्यूशन 98 परसेंट मार्क्स

बीकानेर के अर्जुनसर की सरकारी स्कूल की छात्रा रेखा ने न सिर्फ बीकानेर बल्कि प्रदेश के टॉप स्टूडेंट्स में अपना नाम दर्ज करवा दिया है। रेखा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, जो अब तक की रिपोर्ट्स में बीकानेर में सर्वाधिक है। रेखा की स्कूल में पढ़ने वाली पारुल और मिनाक्षी के भी 95 प्रतिशत अंक है। खुद रेखा ने हिन्दी इंग्लिश में 99-99 अंकों के साथ ही हिस्ट्री और ज्योग्राफी में 98-98 अंक प्राप्त किए, जबकि पॉलिटिकल साइंस में सबसे कम 96 अंक मिले हैं। खेत में किसानी करने वाले रणजीत की चार बेटियों में से एक रेखा ने न सिर्फ अर्जुनसर और बीकानेर बल्कि प्रदेश के टॉपर्स में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। उसके 98 परसेंट मार्क्स हैं।

Join Whatsapp 26