एनएनआरएसवी कला वर्ग विद्यार्थी परिणाम से उत्साहित

एनएनआरएसवी कला वर्ग विद्यार्थी परिणाम से उत्साहित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं कला वर्ग का परिणाम में मरुधर नगर स्थित एनआरएस विद्यालय में एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।कला वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा श्वेता झा ने 91.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व अमन विश्नोई 90℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 75% विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 25% विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी मैं परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के 100% परीक्षा परिणाम की परंपरा को कायम रखा है। छात्रा श्वेता झा ने राजनीति विज्ञान में 99 अंक हासिल किए। 30 % विद्यर्थियों ने राजनीति विज्ञान में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यर्थियों की इस उपलब्धि पर शाला में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आर एस पी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी , सीएएओ उमेश शर्मा व सीनियर विंग इंचार्ज डॉ रमेश चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी हां उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही अभिभावकों को विश्वास दिलाया है की विद्यालय का प्रयास रहेगा की अध्ययनरत विद्यार्थी सदैव मेहनत से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |