
तूफान के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा,दिनभर तेज गर्मी के बाद बरसे बदरा





महेश देरासरी
महाजन. कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को दिनभर तन झुलसाने वाली गर्मी के बाद शाम को तूफान के साथ हुई बारिश से मौसम खुशनुमा बन गया। बरसात के बाद चली शीतल हवा से लोगों को राहत मिली।
कस्बे सहित क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पड़ रही तेज गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। बुधवार को भी पूरे दिन लू व गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। शाम पांच बजे मौसम में बदलाव आया। आसमान में घने बादल छा गए। क्षेत्र में जबरदस्त तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई। आसमान में घने बादल छाए रहे वहीं तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। कस्बे सहित अन्य गांवों में करीब दो तीन आंगुल बारिश के समाचार मिले है। बरसात से जहां गर्मी का प्रकोप कम हुआ वहीं सिंचित खेतों में पानी के अभाव में दम तोड़ रही नरमा की फसल को जीवनदान मिला है। आसमान में छाए घने बादलों व शीतल हवा से मौसम सुहावना हो गया। तूफान व बरसात के कारण पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |