Gold Silver

सेनजी महाराज व श्री राधाकृष्ण मंदिर मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़

महेश देरासरी
महाजन। कस्बे में सेनजी महाराज व श्री राधाकृष्ण मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति का दो दिन का कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ । कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
 संस्थान के उपाध्यक्ष कमल संस्कृता ने बताया कि सेन समाज के आराध्य देव श्री सेन जी महाराज व श्री राधाकृष्ण के मंदिर का निर्माण करवाया गया है।  जिसकी बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूर्णाहुति आयोजन संपन्न हुआ। इसी दौरान केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत व लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा भी उपस्थित रहे। महाजन कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। महेंद्र गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए समाज के कुल देव व आराध्य देव की कृपा दृष्टि बिना संभव नहीं है । वही  समाज में शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की बात कही। कार्यक्रम में सेन समाज के गौरव के रूप में महेंद्र गहलोत का सम्मान भी किया गया। विधायक सुमित गोदारा द्वारा मन्दिर परिसर में विधायक कोष से बनाए गए भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस अवसर पर श्री सेन जी महाराज के मंदिर निर्माण में सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया। इसके अलावा मंदिर निर्माण में मुख्य मिस्त्री के रूप में महाजन निवासी बाबूलाल रंगा का विधायक द्वारा विशेष सम्मान किया गया । इसअवसर पर श्री सेन समाज संस्थान के अध्यक्ष कालूराम नाई ,सचिव प्रेम कुमार नाई ,कोषाध्यक्ष घनश्याम नाई आयोजन को लेकर व्यवस्था सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Join Whatsapp 26