10 वी के परिणामों को लेकर आई बड़ी खबर, कब जारी होगा परिणाम

10 वी के परिणामों को लेकर आई बड़ी खबर, कब जारी होगा परिणाम

बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10 वी कक्षा का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरूवार को शिक्षा संकुल में 12वी का रिजल्ट घोषित करते समय दी।बीडी कल्ला ने 12वी के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने परिणाम में कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों से कंपीटीशन के इस दौर में विफल होने पर और महनत करने को कहा। उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट स्कूलों ने भी अच्छा परिणाम दिया है। राजस्थान हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। राजस्थान ने कई विश्व रिकोर्ड बनाए हैं। उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से अध्ययन करवाना हो या फिट इंडिया की बात हो, राजस्थान सबकी चर्चा का विषय है। बीडी कल्ला ने बताया कि नए एजूकेशन प्लान के तहत राजस्थान सरकार ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बना ली है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई भी वित्तीय सहायता नहीं प्रदान की है। उन्होंने बताया कि सीटों को लेकर आरटीई एक्ट का पालन सभी शैक्षणिक संस्थाओं को करना होगा। बार्ड सचिव मेघना चौधरी ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए आने वाले भविष्य में और महनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि वह लडकियों के अच्छे परिणाम देखकर यह कह सकती है कि अब लडके और लडकियों में ज्यादा अंतर नहीं रहा। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ई के साथ—साथ खेल व मनोरंजन के लिए समय निकालने को कहा जिससे वह तनाव को कम कर सकें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |