Gold Silver

सीएम गहलोत की बड़ी घोषणा,राजस्थान में होम गाड्र्स के लिए बनेगी नई योजना

जयपुर। निदेशालय गृह रक्षा, राजस्थान के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन समारोह के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने होम गाड्र्स के तौर पर काम करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की। अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारों के बीच होम गाड्र्स के मुख्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर विधायक नरपत सिंह राजवी, डीजी होम गाड्र्स यूआर साहू उपस्थित थे।
सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले – यकीन मानिए कांग्रेस राजस्थान में विजयी होगी, अगर
सीएम गहलोत के कहा होम गाड्र्स की नौकरी का एक बहुत ही शानदार इतिहास रहा है। उन्होंने होम गाड्र्स की स्थापना के बारे में विस्तार से चर्चा की और कहा इनकी शुरआत दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इन भर्ती वालंटियर्स के रूप में हुई थी।
उन्होंने कहा , देश की आज़ादी के बाद इसे केंद्रीय होम गाड्र्स के रूप में मान्यता मिली। 1962 में हुए चीन-भारत युद्ध में भी होम गाड्र्स ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने होम गाड्र्स से कहा आप लोग जिस तरह से देश की सेवा कर रहे हैं वो किसी से कम नहीं है। चाहे वो पुब्लिक सेक्टर हो या प्राइवेट सेक्टर होम गाड्र्स पूरी ईमानदारी से सेवा दे रहे है। ट्रैफिक से लेकर बड़े बड़े संस्थानों की सुरक्षा आपके भरोसे ही है। आप एक सुरक्षा प्रहरी के रूप में हमेशा तत्पर रहते हैं। कानून वयवस्था बनाए रखने में भी आपकी बड़ी भूमिका रहती है।
कर्नाटक के बाद अब राजस्थान पर कांग्रेस की निगाहें, अशोक गहलोत और सचिन पायलट दिल्ली तलब
सीएम गहलोत के कहा कोविड की पहली लहर के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी अगर महामारी के दौरान अगर किसी हेल्थ कर्मी ( डॉक्टर या नर्स ) की मृत्यु हो जाती है तो उन्हें 50 लाख की सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा मैंने उसी दिन घोषणा की मेडिकल के अलावा भी अगर सेवा में लगे किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो राजस्थान सरकार उन्हें 50 लाख का मुआवजा देगी।
सीएम गहलोत के कहा चिरंजीवी योजना में भी होम गाड्र्स को कवर किया गया है। उनका प्रीमियम भी सरकार भरेगी। उन्होंने कहा सरकार की सभी योजनाओं में होम गाड्र्स का विशेष धयान रखा जाता है। होम गाड्र्स के मानदेय में भी 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
सीएम गहलोत ने घोषणा की 2030 में राजस्थान देश में नंबर वन राज्य बनेगा। सभी क्षेत्रों में राजस्थान को नंबर वन राज्य बनाने में सभी का योगदान जरुरी रहेगा।

Join Whatsapp 26