
बीड़ी-सिगरेट पी तो बजेगा अलार्म, ट्रेनों में लगेंगे स्मोक डिटेक्टर






बीकानेर. अक्सर ट्रेन में सफर करते समय धूम्रपान की शिकायत रहती है। जबकि इसका जिम्मेदार पकड़ में कम ही आता है। अब रेलवे की ओर से इस स्थिति से निपटने के लिए खास तैयारी की जा रही है। प्रशासन की ओर से धूम्रपान करने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए डिब्बों में स्मोक डिटेक्टर डिवाइस लगाई जाएगी। इसके लिए डिब्बों को चिन्हित कर लिया गया है। यह डिवाइस लगने के बाद बाथरूम या चोरी-छिपे सिगरेट या बीड़ी पीते ही अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और सम्बंधित यात्री के खिलाफ रेलवे की ओर से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अभी तक इस डिवाइस का इस्तेमाल उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित वंदे भारत ट्रेन में ही किया जा रहा है। जल्द ही उपरे पर आवंटित एलएचबी कोचेज में स्मोक डिटेक्टर लगाने का कार्य किया जाएगा।


