
ब्रेकिंग: संजय दत्त पहुंचे बीकानेर, कुछ ही देर में पहुंचेगी सोनाक्षी सिन्हा






– संजय दत्त 29 फरवरी तक रहकर भुज फिल्म की शूटिंग करेंगे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त नाल सिविल एयर पोर्ट पर अपने निजी हवाई जहाज से पहुंचे है। कुछ ही देर बाद अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचने वाले है। यह स्टार फिल्म भुज की शूटिंग के के लिए यहां आए है। बता दें कि बीकानेर के साथ सूरतगढ़ क्षेत्र में भी शूटिंग होगी। इलाके में 17 से 29 फरवरी तक सैन्य क्षेत्रों की शूटिंग.की जानी है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल एयर पोर्ट पर एयर पोर्ट निदेशक राधेस्याम मीणा, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, इंजीनियर नरेंद्र चौधरी ने उनकी अगवानी की। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संजय दत्त को हवाई जहाज से उतरने के बाद सीधे बीकानेर के एक होटल के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने लोगों के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।


