Gold Silver

बीकानेर में जमकर बरसे बादल, गांवों की गलियां हुई तर्र, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई है। बीकानेर शहर में बुधवार दोपहर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। पहले आंधी आई और उसके बाद बारिश शुरू हुई जो रात को साढ़े नौ बजे तक रूक-रूककर जारी रही। बीकानेर शहर ही नहीं, ग्रामीणों में जमकर बारिश हुई, यहां कि गांवों में बारिश के साथ ओळे भी गिरे। जिले के अधिकांश गांवों में बारिश होने के सामाचार मिले है। श्रीडूंगरगढ़, कोलायत व लूनकरणसर विधानसभा के कई गांवों में तो झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस बारिश के बाद चिलचिलाती गर्मी से लोगों काफी राहत मिली है। दरअसल, बीकानेर शहर में दो बजे तक तेज धूप रही लेकिन इसके बाद बादलवाही शुरू हो गई। साढ़े तीन बजे के आसपास कुछ बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत के संकेत दिए हैं। उसके बाद शुरू हुई बारिश रात को आठ बजे खबर लिखे तक जारी रही। हालांकि मौसम विभाग ने बीकानेर में 25 व 26 मई को बारिश की उम्मीद जताई थी। इससे पहले ही संभाग के कई शहरों व कस्बों में बारिश हुई है। बीकानेर से जयपुर रोड पर स्थित हाइवे पर भी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसमें आज गिरावट आने की उम्मीद की जा रही है। खासकर रात के न्यूनतम तापमान में अब कमी आ सकती है। न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो अब दो से तीन डिग्री कम हो सकता है।

Join Whatsapp 26