Gold Silver

रेलवे ओवरब्रिज के नीचे मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव लिया अपने कब्जे में

सूरतगढ़। सूरतगढ़ में राठी स्कूल खेल मैदान के समीप रेलवे ऑवरब्रिज के नीचे बुधवार एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना सिटी पुलिस को दी। मौके पर थाना के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार कटारिया जाप्ते के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आसपास का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक की तलाशी में किसी प्रकार के पहचान दस्तावेज नहीं मिले। मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि इस व्यक्ति को कल भी चरण चरण सिंह चौक के समीप नशे की हालत में देखा गया था। परंतु यह कौन है और कहां से है इसकी जानकारी हासिल नहीं हो पाई।
एएसआई ने बताया कि मृतक ने नीले रंग की कमीज और हल्के काले रंग की पेंट पहन रखी है। उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। वहीं रंग काला और चेहरे पर दाढ़ी मूंछ भी बढ़े हुए हैं। प्रथम दृष्टया मृतक नशेड़ी किस्म का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने मौका स्थल की वीडियो ग्राफी करवाते हुए लोगों की सहायता से शव को राजकीय चिकित्सालय की मॉच्र्युरी में रखवा कर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

Join Whatsapp 26