
आर्यन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के जीवेश आचार्य बने द क्यूटेस्ट चाइल्ड अवार्ड के विजेता






बीकानेर। क्यूटेस्ट चाइल्ड कॉन्टेस्ट इमो एडवाइजर कंपनी द्वारा आयोजित द कटेस्ट चाइल्ड कॉन्टेस्ट में बीकानेर की आर्यन स्कूल के नौनिहाल जिवेश आचार्य को विजेता घोषित किया गया है। इमो एडवाइजर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के निदेशक सुरेश पारीक ने रविवार को इसकी घोषणा की। पारीक ने बताया कि जिवेश को कटेस्ट चाइल्ड अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया भारी थी। हम हर माता-पिता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हैं। बाकी सभी प्रतिभागियों को द कटेस्ट चाइल्ड सांत्वना पुरस्कारÓ से सम्मानित किया जाएगा। आचार्य की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने खुशी का इजहार किया है।


