
पांच व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर सामान बाहर फैंक कर मोबाइल लूट व अन्य सामान लूट ले गये






बीकानेर। दुकान में तोडफ़ोड़ कर सामान बाहर फेंकना व मारपीट करने का मामला कोलायत पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला खाखूसर निवासी मनोहरसिंह पुत्र मदन सिंह ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि दो मई हदा निवासी कानसिंह, छेलूसिंह, अजीत सिंह पुत्रगण आसूसिंह, नारायण सिंह पुत्र रावत सिंह, श्रवण सिंह पुत्र सवाई सिंह ने उसकी दुकान में रुपए व मोबाइल लूटकर उसके साथ मारपीट की तथा दुकान में तोडफ़ोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


