राजस्थान के 7 जिलों में किसी भी समय ओलावृष्टि, आंधी-अंधड़, अलर्ट जारी

राजस्थान के 7 जिलों में किसी भी समय ओलावृष्टि, आंधी-अंधड़, अलर्ट जारी

राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 24 व 25 मई को राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि और भारी आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो सात जिलों में किसीभी समय ओलावृष्टि और धूलभरी आंधी शुरू हो सकती है। उधर, शेखावाटी में सवेरे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। कई स्थानों पर बादल छाने के बाद बूंदाबांदी शुरू हो चुकी है। मौसम में बदलाव केचलते छह डिग्री तक तापमान गिर सकता है।
इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्टमौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 मई को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, जयपुर (उत्तर), अलवर और श्रीगंगानगर में ओलावृष्टि होगी। साथ ही 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूलभरी हवाओं का जोर रहेगाऐसे में विद्युत तंत्र को नुकसान होने की सबसे ज्यादा संभावना बनी हुई है। उधर, 25 मई को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं और सीकर में ओलावृष्टि के साथ धूलभरी हवाएं चलेंगी। आंधी अंधड़ का जोर फिलहाल27 मई तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है।
यहां नहीं रहेगा ज्यादा जोरमौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जोधपुर और उदयपुर संभाग पर आंधी-बारिश का ज्यादा जोर नहीं रहेगा। उदयपुर संभाग में बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर के लिए 27 मई तक कोई चेतावनी जारीनहीं की गई है। वहीं जोधपुर संभाग में सिरोही, बाड़मेर, जालौर, पाली, जैसलमेर और जोधपुर में भी पश्चिमी विक्षोभ का ज्यादा असर नहीं रहेगा। कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी का जोर रह सकता है।यह पड़ सकता है असर
मौसम विभाग की माने तो तेज हवा-ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान की संभावना है। अंधड़ के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति हो सकती है। वहीं, कच्चे घरोंऔर मकानों को भी क्षति पहुंचने की संभावना है। ऐसे में माना जा सकता है कि 24 से 26 मई के बीच राजस्थान में आंधी का भारी जोर रह सकता है, जिसके चलते विद्युत तंत्र को सबसे ज्यादा नुकसान की भी संभावना है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |