
बीकानेर: जवाईं ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ की मारपीट






बीकानेर। जवाई द्वारा ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने और मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में रामपुरा बस्ती निवासी हरमान नायक ने अपने जवाई संजय निवासी चौखुंटी,सुमित,हेमू और सुमित के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है ।घटना रामपुरा बस्ती लालगढ़ में 20 मई की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि रात के समय में उसका जवाईं अन्य साथियों के साथ और आगली गलौच करने लगा। जब उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थी की बेटी व उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


