व्यापारी बनकर यूवक से की तीस हजार की ठगी

व्यापारी बनकर यूवक से की तीस हजार की ठगी

महेश देरासरी
महाजन। एक ठग ने व्यापारी बनकर क्षेत्र के एक युवक से तीस हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया। ठगी की सूचना मिलते ही युवक महाजन थाने पहुंचकर परिवाद दी ओर न्याय की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार घेसुरा निवासी सुखराम छिम्पा आढ़त का कारोबार करते है। वहीं पल्लु के व्यापारी महेंद्र ढुकिया से लेन-देन चलता रहता है। सोमवार को ठग ने व्यापारी महेंद्र ढुकिया की सोशल अकाउंट हैक कर सभी लोगो से रुपये की मांग की। हैकर्स ने पीडि़त युवक के मोबाइल में अलग नम्बर भेजकर फ़ोन करवाने की बात कही। जिसके चलते सुखराम छिम्पा ने ठग के फोन-पे पर बीस हजार रुपये भेज दिये। लेकिन ठग ने इमरजेंसी का कहकर दस हजार रुपये और ट्रांसफर करवा लिए। इसी दौरान ठग ने तीसरी बार मांग की तो सुखराम को शक हो गया । पीडि़त युवक में पल्लू के व्यापारी महेंद्र ढुकिया से बात की तो उन्होंने सोशल एकाउंट हैक होने की बात कही। जिससे युवक आनन-फानन में महाजन थाने पहुंचकर परिवाद दी। जानकारी मिलने के बाद युवक ने साइबर के नम्बर 1930 पर ठगी होने की शिकायत दर्ज करवाई। महाजन क्षेत्र में ठगी के मामले लगातार हो रहे है। वहीँ महाजन में फील्ड फायरिंग रेंज होने के कारण क्षेत्र सामरिक दृष्टि से महत्तवपूर्ण है। ऐसे मामले आना गम्भीर विषय है। मगर क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से ठगी के मामले होते ही रहते हैं। सोशल मीडिया पर होने वाले साइबरक्राइम को लेकर उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन समय-समय पर लोगों को सचेत रहने का कहते रहते हैं। मगर उसके बाद भी इन ठगों के जाल में कोई न कोई फ़स ही जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |