
कोरोना वायरस से बचाव का लगेगा शिविर






बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम तथा बचाव के लिये जूनागढ़ के पीछे स्थित बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय में छह दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शाला निदेशक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के प्रयास के लिये 17 से 22 फरवरी सुबह 9 से 11 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि शहर की जनता रोगमुक्त रहे । इस छह दिवसीय शिविर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए पी.सी.खत्री क्लिनिक से डॉ प्रवीण खत्री द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवम् होम्योपैथी की दवा पिलाई जाएगी।


