[t4b-ticker]

बीकानेर से फिर बड़ी खबर: जवाई ने अपने ही ससुर को उतार दिया मौत के घाट

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ इलाके में एक दामाद ने अपने ही ससुर को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के अनुसार बाडेला की रोही में गांव बरजांगसर निवासी 86 वर्षीय जीरामनाथ सिद्ध अपनी ढ़ाणी में रहता था।यहां सोमवार सुबह करीब 4 बजे उसके दामाद 50 वर्षीय गोपालनाथ पुत्र रूघानाथ ने उसकी हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मृतक का शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आया गया है। प्राथमिक सूचना में सामने आ रहा है कि जीरामनाथ की एक ही पुत्री थी एवं आरोपी गोपालनाथ उसका घर जंवाई था।मृतक द्वारा अपनी समस्त संपति पहले से ही अपनी पुत्री एवं दामाद के नाम की जा चुकी है। ऐसे में पुलिस द्वारा हत्या का कारण ढूंढ़ा जा रहा है। क्षेत्र में नवपदस्थापित सीओ प्रशांत कौशिक ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे है।

Join Whatsapp