शहरवासी हो जाए सावधान: बीकानेर सहित इन जिलों का तापमान जायेगा 50 डिग्री के पार या होगी बारिश

शहरवासी हो जाए सावधान: बीकानेर सहित इन जिलों का तापमान जायेगा 50 डिग्री के पार या होगी बारिश

बीकानेर। राजस्थान में इस बार गर्मी का असर कम देखने को मिला। कारण हैं, मार्च से लेकर मई तक बन रहे अलग-अलग वेदर सिस्टम। दो से तीन दिन की गर्मी के बाद अचानक आंधी और बारिश का दौर शुरू होता रहा है।बार-बार बदल रहे मौसम से इस बार नौतपा को लेकर भी असमंजस की स्थिति बन गई है कि इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी या अब तक चले आ रहे मौसम के ट्रेंड में ये नौतपा भी बारिश में धुल जाएगा।ज्योतिषीय गणना के मुताबिक इस बार भी नौतपा 25 मई की रात 8.59 बजे शुरू होगा और 2 जून तक जारी रहेगा।
इन नौ दिनों में गर्मी कैसी रहेगी? इस सवाल पर ज्योतिष और साइंटिस्ट दोनों के अलग-अलग मत हैं। ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि नौतपा आग उगलेगा। वहीं, साइंटिस्ट का कहना है कि इस बार भी नौतपा पहले की तरह इतना असर नहीं दिखाएगा।
गर्मी पड़ी तो 6 जिलों में टूटेगा रिकॉर्ड
दावा किया जा रहा है कि इस बार नौतपा अपना पूरा असर दिखाएगा। ये भी बताया जा रहा है कि यदि ऐसा हुआ तो हो सकता है प्रदेश के 6 जिलों में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और चूरू में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ेगी। इस दौरान तापमान 50 डिग्री तक भी छू सकता है।
पूर्वी राजस्थान में भी दिखेगा असर
वैसे तो पश्चिमी राजस्थान में ही सूर्य का पारा चढ़ता है लेकिन नोतपा के दौरान पूर्वी राजस्थान भी आग की भट्‌टी हो जाता है। लेकिन, इस बार जयपुर के अलावा सीकर, कोटा, बारां, बूंदी, करौली, बाड़मेर में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो सकता है। जयपुर के आसपास के जिलों में भी गर्मी का प्रकोप बना रह सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |