Gold Silver

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आएंगे राजस्थान

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को अजमेर आएंगे। सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई लोकार्पण के कार्यक्रम होने के आसार है। इसके लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार रात को यह जानकारी दी। चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कायड़ विश्राम स्थली प्रस्तावित है, यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सम्बन्ध में मंगलवार को भाजपा की होने वाली बैठक में तय किया जाएगा। सरकार के नौ साल पूरे होने पर मोदी कई सौगातें भी दे सकते हैं। इस दौरान लोकार्पण व शिलान्यास के कार्यक्रम भी हो सकते हैं। फिलहाल मोदी के 31 मई को अजमेर आना प्रस्तावित हुआ है, आगे की रणनीति बैठक में तय की जाएगी। बताया जाता है कि सीकर व अजमेर में से एक जगह तय होनी थी और फिलहाल अजमेर को चुना गया है।

Join Whatsapp 26