Gold Silver

बीकानेर: जलाशयों में घट रहा पानी का स्तर, कई इलाकों में टैंकरों से शुरू हुई पेयजल आपूर्ति

बीकानेर। नहरबंदी के कारण एक दिन छाेड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है। तेज गर्मी के बीच जैसे-जैसे आम जनता की जरूरत बढ़ रही है, वैसे-वैसे शहरी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति के लिए दोनों जलाशयों में जल स्तर भी अब दिनों दिन घटने लगा है। इस वजह से जलदाय विभाग के सामने अब अग्नि परीक्षा की स्थिति है। अगले एक पखवाड़े तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग के अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा बैठक कर रहे हैं। उधर, बीछवाल तथा शोभासर जलाशयों में एकांतरे पानी आपूर्ति की व्यवस्था शुरू होने के बाद इन दस दिनों में जल स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है। शहर को सबसे ज्यादा शोभासर जलाशय से पानी की आपूर्ति की जा रही है। शोभासर में अब पौने चार मीटर पानी रह गया है। जबकि इसकी भराव क्षमता साढ़े पांच मीटर है। इस जलाशय से शहर के करीब 55 प्रतिशत कनेक्शन जुड़े हुए हैं। इस वजह से यहां से पानी की आपूर्ति ज्यादा की जा रही है। वहीं बीछवाल जलाशय से शहरी क्षेत्र के 45 फीसदी कनेक्शन जुड़े हुए हैं। इसमें अभी चार मीटर पानी रह गया है। इसकी भी भंडारण क्षमता साढ़े पांच मीटर की है। जानकारों के मुताबिक, एक पखवाड़े तक और किल्लत झेलनी पड़ेगी। नहर से पांच जून की रात तक बीकानेर पानी पहुंचने की संभावना है। इसके बाद शहरी क्षेत्र में पानी की नियमित आपूर्ति की जा सकेगी। जलदाय विभाग फिलहाल फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है। विभाग की मानना है कि अगर नहर विभाग पानी छोड़ने में एक-दो दिन देरी कर देता है, तो समस्या खड़ी हो सकती है। इस समस्या से निपटने के लिए दो जून को समीक्षा बैठक होगी।

 

 

 

Join Whatsapp 26