व्यवसायी को फोन पर धमकी देकर फिरौती में मांगे 30 लाख रुपए






बीकानेर।/श्रीगंगानगर। शहर के व्यवसायी को फोन पर मारने की धमकी देकर फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए मांगे और चाय की दुकान पर गोली मारने की धमकी दी। इस संबंध में व्यवसायी की ओर से कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने बताया कि व्यवसायी जयदीप बिहाणी अपने घर थे, जहां मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि 30 लाख रुपए लेकर कोडा चौक पर पहुंच जाना। नहीं तो मार दूंगा। कुछ देर बाद फिर से फोन आया कि बड़े नोट लेकर आना, जिसमें 2 हजार के नोट हों।फोन करने वाले ने धमकी दी कि सुबह पुरानी धान मंडी के समीप चाय पीने के लिए जाना बंद कर दे, नहीं तो गोली मार दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया गया। इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कर लिया ह पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश कर रही है। व्यवसायी जयदीप बिहाणी का कहना है कि फोन पर धमकी देने वाला नशे का आदी लग रहा है। जिसने नशे में फोन किया ऐसा लग रहा था। इस संबंध में पुलिस आरोपी का पता लगा रही है।अंकित भादू व संपत नेहरा के नाम से भी मिल चुकी है धमकी
व्यवसायी जयदीप बिहाणी को विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के गैंगस्टर संपत नेहरा के नाम से धमकी देकर लाखों की फिरौती मांगी थी। जिसको बाद में हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद लॉरेंस के शूटर अंकित भादू के नाम से भी धमकी देकर फिरौती मांगी गई थी। बाद में अंकित भादू पंजाब पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया था। यह दोनों आरोपी पंकज सोनी व जॉर्डन हत्याकांड में वांछित थे।
इनका कहना ह
व्यवसायी को धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस धमकी देकर तीस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।
-हनुमानाराम बिश्नोई, थाना प्रभारी कोतवाली श्रीगंगानगर।


