बीकानेर: वन क्षेत्र में लगी आग, 200 से अधिक पेड़ झुलसे

बीकानेर: वन क्षेत्र में लगी आग, 200 से अधिक पेड़ झुलसे

बीकानेर. बज्जू में शनिवार को इंदिरा गांधी नहर की आरडी 860 के वन क्षेत्र में आग लग गई। इससे 200 से अधिक पेड़ झुलस गए। जानकारी के अनुसार आरडी 860 से निकलने वाली बरसलपुर ब्रांच के पास वन क्षेत्र में आग लगी दिखी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग ने करीब 150 मीटर दायरे में सफेदा, खेजड़ी, किकर आदि के 200 पेड़ों को चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर आसपास के ग्रामीण, दुकानदार व सामाजिक कार्यकर्ता जमा हो गए और पानी के टैंकर मंगवा कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। करीब दो घण्टे के बाद वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर आए और आमजन के साथ मिलकर आग बुझाने लगे। शाम तक आग पर काबू पा लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |