
बैंकाें में 400 कराेड़ से अधिक के नोट आए, दाे हजार के नाेटों से बिका करोड़ों का सोना






जयपुर. दो हजार के नोट के चलन की सूचना के अगले ही दिन, यानी शनिवार को शहर के लोगों ने इन नोटों से करीब 50 किलो (मूल्य करीब 35 करोड़ रुपए) सोना खरीदा। अमूमन प्रदेश में बुलियन और जेवर के तौर पर रोज 150 किलो सोना बिकता है, लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा 200 किलो के पार हो गया। ऐसे में मुनाफाखोरी भी जमकर हुई। दो हजार के नोट में खरीदारी करने वालों से सोने के दाम 66,000 से 70,000 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम वसूले गए और चांदी 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बेची गई, यानी लोगों को सोने के दाम 3 से 7 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 6 से 7 हजार रुपए प्रति किलो अधिक चुुकानी पड़ी। यही नहीं, बैंकों में रोज के मुकाबले 15% तक अधिक नकदी जमा हुई। इसके अलावा दैनिक वस्तुओं की खरीद भी 25% तक बढ़ गई। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए भी लगभग हर बिल्डर के पास 2-3 कॉल आए। दूसरी ओर, दो हजार के नोट में लेनदेन को लेकर छोटे रिटेलर्स और पेट्रोल पंपों पर लोग और संचालक उलझते दिखे। वहीं, प्रदेश की लगभग 3,000 शाखाओं में 400 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के दो हजार के नोट खातों में जमा हुए।


