Gold Silver

पीटीईटी परीक्षा कल, दो घंटे पहले जाना होगा सेंटर पर, सुबह 11 से 2 बजे तक होगा एग्जाम

अजमेर। पीटीईटी-2023 की परीक्षा रविवार को अजमेर में 55 सेंटरों पर होगी। इन पर जिले के 20,930 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। केंडिडेट्स का प्रवेश सुबह 9 से 10 बजे के बीच में होगा। 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नोडल एजेंसी यूनिविर्सिटी जीजीटीयू बांसवाड़ा ने इस परीक्षा को लेकर गाइड लाइन जारी की है।
पीटीईटी 2023 के अजमेर जिला समन्वयक जीसीए के डॉ. के.जी. भड़ाना के अनुसार- दो वर्षीय बीएड कोर्स के 12534 केंडिडेट्स के लिए 34 सेंटर और चार वर्षीय बीएड के 8396 केंडिडेट्स के लिए कुल 21 सेंटर बनाए गए हैं। एक सेंटर दिव्यांगों के लिए रहेगा। परीक्षा रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। प्रदेश में कुल 5 लाख 21 हजार 576 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
नोडल एजेंसी की ओर से जारी गाइड लाइन के मुताबिक अभ्यर्थी ई-एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र जिसमें आधारकार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं, लाना होगा। ब्ल्यू या ब्लैक कलर का बॉल पेन, खुद के लिए पानी पीने की पारदर्शी बोतल भी साथ लानी होगी। पुरुष अभ्यर्थी आधी बांह की शर्ट/कुर्ता, पेंट और स्लीपर पहन कर आएंगे। महिला अभ्यर्थी आधी बांह का कुर्ता/टीशर्ट/ ब्लाउज, पेंट, सलवार सूट, साडी, स्लीपर, बालों में साधारण रबर बैंड लगाकर आ सकती हैं। सेंटर पर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे।
केंद्राधीक्षक को तय समय पर मिलेगा एसएमएस कोड
पीटीईटी 2023 परीक्षा में विश्वविद्यालय द्वारा कई नवाचार किए गए हैं, जिसमें प्रश्न पत्र पहले से ही कक्षवार जमे होंगे तथा प्रश्न पत्रों का बॉक्स एसएमएस के जरिए प्राप्त कोड के आधार पर खोले जाएंगे। केंद्राधीक्षक स्वयं अपने मोबाइल से इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करेंगे। केंद्राधीक्षक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। प्रश्न पत्र कक्ष में ही वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे। नवाचार में ही अबकी बार प्रत्येक परीक्षार्थी को स्वयं की फोटो एवं रोल नंबर युक्त व्यक्तिगत ओएमआर शीट प्राप्त होगी जिससे उनको रोल नंबर भरने में गलती न हो।

Join Whatsapp 26