
राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली, सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन






नागौर। भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान में सर्वाधिक महंगी बिजली, अघोषित कटौती और बिजली पर बढ़ाए गए फ्यूल चार्ज, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की जनविरोधी नीतियों व कुप्रबंधन के कारण जिले में व्याप्त जन समस्याओं के संदर्भ में शुक्रवार को विधायक व जिलाध्यक्ष मोहनराम चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम सुनील पंवार को ज्ञापन दिया। इस दौरान एसडीएम कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महंगे बिलों की होली जलाई और कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए व प्रदर्शन किया।
विधायक मोहनराम चौधरी ने बताया कि सर्वाधिक महंगी बिजली राजस्थान में है। कांग्रेस सरकार ने 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त देने की घोषणा की थी। परंतु आज 90 दिन से अधिक का समय होने के बाद भी यह लागू नहीं हुआ है।
वहीं, आमजन पेयजल की समस्या, चिकित्सा व्यवस्था, अवैध हथियार, नशे का कारोबार, नरेगा में अनियमितता व बढ़ती बेरोजगारी से जूझ रहा है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रमेश अपूर्व, किसान मोर्चा के रामचंद्र धुंधवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. हापुराम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पहाडिय़ा, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक गोविंद प्रकाश सोनी, शहर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़, महामंत्री बजरंग लाल शर्मा, सूरज कुमार नागोरा आदि मौजूद रहे।
गलत नीतियों के विरोध में भाजपा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मूंडवा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ स्थानीय प्रशासन की जनविरोधी नीतियों एवं प्रबंधन के कारण व्याप्त जन समस्याओं को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार व प्रशासन के उदासीनता भ्रष्टाचार व प्रबंधन के कारण आमजन परेशान है। आमजन लाचार कानून व्यवस्था के चलते परेशान है। राज्य सरकार केवल बयानबाजी की सरकार बन कर रह गई है।
सरकार के कुप्रबंधन के चलते आमजन को हो रही कई समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। लक्ष्मीनारायण मुंडेल ने बताया कि आम जन विद्युत समस्या, पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमाकांत शर्मा, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीनारायण मुंडेल, मंडल अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, कुचेरा मंडल अध्यक्ष गुणवंत जैन, मूंडवा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गरीब राम इनानिया, संखवास मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह गौड़ आदि कई भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जायल शहर के खंडेलवाल भवन में पार्टी के विधानसभा विस्तारक अमित पंचारिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सामूहिक बैठक की गई। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने जायल एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें मण्डल अध्यक्ष रामानुज शर्मा, जिला मंत्री अंबालाल पाराशर, महामंत्री सुखदेव चोयल, महामंत्री माणकचंद भाटी, हिम्मताराम बावरी, जगदीश खुडख़ुडिय़ा, श्यामसुंदर जोशी, रामरख प्रजापत अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।


