
महिला ने अपनी सहेली पर लगाया चोरी का आरोप





बीकानेर। बिग्गाबास वार्ड 18 में एक निजी स्कूल शिक्षिका के घर आने जाने वाली महिला पर चोरी के आरोप का मामला दर्ज हुआ है। लाडनू निवासी सुप्रिया पुत्री श्यामसुंदर शर्मा वार्ड 18 के एक घर में किराएदार के रूप में रहती है। सुप्रिया ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उनके यहां उनकी एक सहेली का आना जाना था। परिवादी ने बताया कि गत 13 अप्रेल को वह अपनी बेटी को बोर्ड परीक्षा हॉल से लेने गई तो आरोपी महिला उनके घर में थी और उसके बाद घर में रखे गहने नहीं मिले। मुझे लगा मैंने ही कहीं ईधर उधर रख दिए होंगे पर तभी से आरोपी महिला के व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया। मैं अपनी ईओ की परीक्षा के कारण व्यस्त थी और जब परीक्षा से फ्री होकर अपना सामान तलाश किया तो सोने के दो टॉपस, सोने की अंगूठी, चांदी की पायल वगैरह घर से गायब मिली। परिवादी ने थाने पहुंच कर चोरी का मामला दर्ज करवाया है और हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश मामले की जांच कर रहें है।

