
बीकानेर: तेज रफ्तार वाहनों पर लगेगा अंकुश, सीसीटीवी कैमरों से होंगे चालान





बीकानेर. सड़क हादसों और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। वाहन को रुकवाए बिना ही स्पीडोमीटर से तेजगति एवं बिना सीट बेल्ट सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चालान काटे जाएंगे। अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जिले के सटते चारों राजमार्गों पर निगरानी रखी जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीसीटीवी से कैमरों के मार्फत चालान व कार्रवाई करने की जिम्मेदारी यातायात पुलिस को सौंपी गई है। राजमार्गों पर स्थित होटल, ढाबों व पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ेंगे। इसके अलावा राजमार्गों पर लगे टोल प्लाजा के कैमरों से वाहनों की गति सीमा की जांच की जाएगी। टोल प्लाजा के कैमरों से निर्धारित दूरी को वाहन चालक ने कितने समय में तय किया, इसका विश्लेषण किया जाएगा। ज्यादा दूरी निर्धारित समय से कम में तय करने वाले वाहन चालक का चालान बनाया जाएगा। यातायात शाखा के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में दो इंटरसेप्टर गाड़ियों से हर दिन 50 चालान ओवरस्पीड के बनाए जा रहे हैं। दोनों गाड़ियों को हर दिन 30-30 चालान बनाने के टारगेट दिए हैं लेकिन अब पुलिस की सख्ती के चलते चालान की संख्या में कमी होती जा रही है। अब राजमार्गों पर वाहन चालकों की नियमित रूप से ब्रीथ एनेलाइजर से जांच की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा वाहन को सीज भी किया जाएगा।

