
एक बार फिर गरीब परिवारों को घर से बेघर करने की तैयारी में प्रशासन! महापड़ाव दी चेतावनी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। घड़सीसर में करीब चालीस से पचास वर्षों से अपना आशियाना बनाकर रह रहे कालबेलिया परिवार के लोगों ने शुक्रवार को यूआईटी कार्यालय में प्रदर्शन कर पट्टे जारी करने की मांग की। इन लोगों ने बताया कि वे कालबेलिया (सपेरा) के लोग चालीस-पचास वर्षों पहले घड़सीसर गांव तक वीरान व बजंड़ था तो शहर के बाहर आकर बस गये थे। 2012 में प्रशासन द्वारा उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, उनके बने बनाये मकान तोड़े गए जिसमें एक आदमी मारा गया। तब प्रशासन ने लिखित में आदेश दिया कि उनको यहां से नहीं हटाकर पट्टे दिए जाएंगे। लेकिन अभी तक पट्टे नहीं मिले। अब फिर प्रशासन उन्हें घर से बेघर करने की तैयारी में जुटा हुआ है, कभी युआईटी के अधिकारी तो कभी पुलिस के अधिकारी चक्कर काट रहे है और उन्हें वहां से हटाने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर तीन दिन पूर्व शिक्षा मंत्री से मिलकर उन्हें नहीं हटाकर पट्टे देने की मांग की थी। जिस पर डॉ. कल्ला ने युआईटी सचिव को कहा था कि इन्हें अच्छी जगह पर शरण दी जाए तथा उनके ग्रांट एक्ट में पट्टे दिए जाए। लेकिन युआईटी प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने बताया कि युआईटी में इतना भ्रष्टाचार है कि बिना पैसे कोई काम नहीं होता। लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन ने पांच दिनों के अंदर-अंदर उन्हें पट्टे नहीं जारी किए तो महापड़ाव डाला जाएगा।

