
पूर्व पार्षद के पुत्र पर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। फायरिंग के मामले में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन आरेापियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस टीम ने की है। दरअसल, 26 अप्रैल को पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया था कि उसका बेटा बीयर बार बंद करके ऑफिस की गली में आया तो पीछे से आरोपी आए और उस पर फायरिंग की। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने दो बार फायरिंग की। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई मोनिका को दी। जांच अधिकारी ने जांच के दौरान आज कार्रवाई करते हुए जान से मारने की नियत से फायर करने पर रामपुरा बस्ती गली नम्बर 16 के रहने वाले नीरज उर्फ मीठिया पुत्र सुरेश कुमार, रामपुरा बस्ती गली नम्बर 16 बी के रहने वाले पुखराज कांगड़ा पुत्र छोटूलाल कांगड़ा और रामपुरा बस्ती गली नम्बर 19 के रहने वाले लक्ष्मण उर्फ लक्की पुत्र बिरजू सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनसे फायरिंग को लेकर पुछताछ जारी है।

