
बिजली गिरने से 60 भेड़ व 6 बकरियों की मौत






श्रीगंगानगर। जिलेभर में बीती रात आंधड़ के बाद हुई बारिश से माैसम सुहावना हाे गया। गुरूवार काे भी दिनभर माैसम सुहावना बना रहा। अधिकतम तापमान भी गत दिवस से 9.3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33.9 डिग्री सेल्सियस आ गया। क्षेत्र में बीती रात आंधी के बाद जिले के अलग अलग क्षेत्राें में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर छह एमएम पानी बरसात। बीती रात दस बजे एकाएक धूलभरी आंधी चलनी शुरू हाे गई। थाेड़ी ही देर में मेघगर्जना के साथ बारिश शुरू हाे गई। जाे रूक रूक कर रात 12 बजे तक हाेती रही। गुरूवार काे भी दिनभर माैसम सुहावना बना रहा तथा ठंडी हवाएं चलती रही। जयपुर के माैसम वैज्ञानिकों के बाद पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार से माैसम शुष्क बना रहेगा तथा तापमान में दाे से तीन डिग्री की बढ़ाेतरी हाेगी।
माैसम विभाग के अनुसार गुरूवार काे अधिकतम तापमान गत दिवस से 9.3 डिग्री सेल्सियस गिरकर 33.9 व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 20.8 डिग्री सेल्सियस आ गया। रातभर में छह एमएम बारिश हुई। क्षेत्र में अधिक तापमान से झुलस रही नव अंकुरित नरमा कपास की फसलाें काे भी जीवनदान मिला है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक जीआर मटाेरिया ने बताया कि बारिश से नवअंकुरित नरमा कपास की फसलाें में सिंचाई पानी की मांग पूरी हुई है।
वहीं माैसम में बदलाव से पाैधाें की बढ़वार भी अच्छी हाेगी। माैसम अनुकूल रहने से इस बार हरी सब्जियाें की पैदावार भी अच्छी है। यह बारिश बागवानी के लिए भी फायदेमंद है। आगे क्या: 21 से फिर माैसम बदलने के आसार है। जयपुर के माैसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 21 काे एक नया पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय हाेगा। इससे फिर से माैसम बदलेगा। तेज हवाएं चलने के साथ ही अलग अलग क्षेत्राें में दाे तीन दिन बारिश हाेने की संभावना रहेगी। इसके बाद फिर से माैसम शुष्क रहेगा।


