
बारातियों को लात-घूंसों से पीटा, दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे, अचानक बदमाशों ने किया हमला






डूंगरपुर। दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे कि बदमाशों ने बारात पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बारातियों पर पहले तो पत्थर मारे और फिर लात-घूंसों से पीटा। अचानक हुए हमले से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आई महिला से छेड़छाड़ की और ज्वेलरी लूट ली। हमले में 10 बाराती घायल हो गए। मामला डूंगरपुर सदर इलाके में खड़ाइया डचकी गांव का है। इसका वीडियो आज सामने आया है। सदर थाने के ASI नरेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में काली घाटी कटेव निवासी दिनेश डामोर की ओर से मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे जिग्नेश की बारात खड़ाइया डचकी गांव में भगवतीलाल के घर गई थी। बारात गांव में रोड साइड पर एक घर पर रुकी थी। नाचने-गाने के बाद बाराती आराम कर रहे थे और दूल्हा जिग्नेश और दुल्हन सुमित्रा के फेरे चल रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे उसी गांव के गणेश पुत्र बदा मीणा, नाना पुत्र अमृतलाल मीणा, तूफान पुत्र गणेश मीणा, प्रकाश पुत्र मुकेश मीणा, भरत पुत्र मुकेश मीणा, उमेश पुत्र मुकेश मीणा और उनके साथी हाथों में लाठी, पत्थर लेकर आए। सभी लोगों ने मिलकर बारातियों के साथ लातों-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।


