
प्रभुदयाल सारस्वत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन






खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर/लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उपखंड कार्यालय के आगे लुणकनसर तहसील क्षेत्र के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन का नेतृत्व निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुदयाल सारस्वत ने किया। उनके साथ किसान नेता धनराज तावनिया साथ मौजूद रहे। पहले उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद किसानों ने धूप में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने आश्वासन दिया। किसानों को सोमवार से दो बीमा कर्मचारी और एक कृषि अधिकारी उपखंड कार्यालय में बैठेंग।े अलग-अलग गांव के जो बकाया बीमा क्लेम है उनको गांव के हिसाब से बुलाया जाएगा और उनकी समस्याओं का निवारण किया जाएगा। प्रभुदयाल सारस्वत ने कहा अगर समस्या का निवारण नहीं हुआ तो समय आने पर वह बीकानेर कलेक्टर की ओर कूच करेंगे किसानों को लेकर।


