
लूणकरनसर में आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल का हुआ भव्य स्वागत






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट में बैठे धरने पर किसानों को समर्थन के लिए हनुमानगढ़ जा रहे थे। बीकानेर से हनुमानगढ़ जाते वक्त उनका जामसर धीरेरा सरपंच अपने गांव में स्वागत किया उसके बाद लुणकनसर रोजा चौराहे पर बड़ी संख्या में भीड़ घटी थी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत किया। हनुमान बेनीवाल ने कहा वर्तमान में जो किसान जो शोषित हो रहे हैं वर्तमान की सरकार से उनके लिए हर प्रकार से पैरवी करूंगा पानी की जो समस्या है वह समाधान के लिए यहां तक पंजाब तक भी कुच कर सकता हूं। प्रदेश में फैली अपराध कि जो बढ़ोतरी हुई है उसको रोकने के लिए नाकाम रही सरकार।बीकानेर
आरएलपी के हनुमान की यात्रा लूणकरणसर पहुंचे हनुमान बेनीवाल समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत नहरी पानी के लिए पंजाब कूच से भी नही हिचक आज लुणकनसर रोजा चौराहे में स्वागत किया गया आरएलपी के हनुमान बेनीवाल का बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए माला पहनाकर स्वागत किया साथ में सुजानगढ़ के आरएलपी प्रत्याशी सीताराम नायक डूंगरगढ़ से विवेक माचरा, विजयपाल बेनीवाल भीराज जाखड़ , हरिराम गोदारा के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत किया कुछ दूर पैदल भी चले।


