Gold Silver

संभागीय आयुक्त सर जरा इधर पर नजर डाले:शहर में अवैध स्पा सेंटरों की भरमार, युवा पीढ़ी भटक रही है दिशा,

शिव भादाणी की रिपोर्ट
बीकानेर। शहर में पिछले काफी सालों से महानगरों की तर्ज पर स्पा सेंटरों की भरमार हो गई है जहां पर सुबह से लेकर देर रात युवक जाते है लेकिन पुलिस ने आज तक इन स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण नहीं किया कि इन स्पा सेंटरों पर असल में क्या होता है क्या स्पा सेंटरों में स्पा ही चलता है कही अनैतिक कार्य तो नहीं हो रह है। शाम होते ही युवा पीढ़ी इन्हें स्पा सेंटरों पर पहुंच जाते हैं। कई बार देखा जाता है स्पा सेंटरों पर अनैतिक कार्य होते है उसके बाद भी पुलिस ने आज तक किसी तरह का निरीक्षण या चेतावनी जारी नहीं की है। इससे आये दिन एक स्पा खुलता है।
स्पा सेंटरों पर काम करने वाले लड़कियों का नहीं होता पुलिस वेरिफेंकेशन
प्राय: देखा जाता है कि पुलिस इन स्पा सेटरों पर काम करने वाली लड़कियों का कभी जानकारी नहीं लेते कि इन स्पा सेंटरों पर काम करने वाली लड़कियां स्थानीय या राजस्थान से या बाहर से आई अगर बाहर से आई तो यह कहां पर रहती है क्या उसने अपनी सूचना पुलिस को दी है कि मै बाहर की और यह पर स्पा का काम करती हूं । कुछ भी जानकारी पुलिस थाने में नहीं है जब कभी कोई घटना घटित होती है तब पुलिस छानबीन करती है कि लडक़ी कहां कि थी और कहां रहती है। जानकारी ऐसी मिली है इन स्पा सेटरों पर काम करने वाली लड़कियां ज्यादात्तर दिल्ली अहमदाबाद, फरीदाबाद, नेपाल, भुटान, महाराष्ट्र सहित कई ऐसे राज्य है जहां से ये लड़कियां यह पर स्पा का काम करती है।
शाम होते ही स्पा सेटरों पर लग जाती हे भीड़
शाम होते ही इन स्पा सेंटरों पर भीड़ लग जाती है जहां युवा वर्ग सबसे ज्यादा अपना समय व्यतीत करता है नाम नहीं बताने की शर्त पर एक जने ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में कुछ सेंटरों पर अनैतिक कार्य होते है लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण धंधा फलता फुलता जा रहा है।
इन इलाको में है स्पा सेंटर
कोतवाली थाने में विजय मॉल के अंदर व बाहर करीब ४ से ५ स्पा सेंटर बने है तो वहीं कोटगेट, सदर थाना, बीछवाल, नयाशहर थाना, जेएनवीसी, गंगाशहर थाना आदि थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटरों की भरमार है। लेकिन आज तक पुलिस ने एक भी स्पा सेटर पर जाकर औचक निरीक्षण नहीं किया और ना ही वहां पर काम करने वाली लड़कियों के बारे में कोई जानकारी ली।

Join Whatsapp 26