
निलंबित चैयरमैन को मिला कोर्ट स्टे, वापास संभालेंगे अपना पद






बीकानेर। 14 दिन पहले खाजूवाला नगर पालिका के चैयरमैन अशोक कुमार को निलंबित कर दिया था उसके साथ अशोक कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया उसके बाद गुरुवा को चैयमैन अशोक कुमार को कोर्ट से स्टे मिल गया है। जोधपुर हाईकोर्ट से निलंबन आदेश वापिस हुआ है। अशोक कुमार एक बार फिर संभालेंगे अपना कार्यभार। जैसे ही कोर्ट के बहाली का आदेश मिला उसके साथ से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर,चेयरमैन अशोक कुमार ने कहा,सच्चाई की हुई जीत,पूर्व संसदीय सचिव डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कहा न्यायपालिका पर विश्वास


