इस गांव में अचानक आया हाई वॉल्टेज, बिजली उपकरण जले, दुकान जलकर हुई राख, ग्रामीणों में रोष

इस गांव में अचानक आया हाई वॉल्टेज, बिजली उपकरण जले, दुकान जलकर हुई राख, ग्रामीणों में रोष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के बासी-बरसिंहसर गांव में आज अचानक आए बिजली हाई वॉल्टेज के कारण ग्रामीणों को बड़ा नुकसान हुआ है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, लेकिन बुधवार को हुई घटना ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया, क्योंकि शायद ही कोई ऐसा घर बचा हो जिसमें नुकसान नहीं हुआ हो। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक आए बिजली हाई वॉल्टेज से लगभग घरों में नुकसान हुआ है। किसी का फ्रीज जल गया तो किसी का कूलर, किसी की बिजली फीटिंग जल गई तो किसी के पंखे-मोटर जल गए। इस तरह हर घर में इलेक्ट्रिकल सामान जलने से बड़ा नुकसान हुआ है। यहां तक कि एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। थर्मल प्लांट से फायरबिग्रेड गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है। ग्रामीणों ने इस नुकसान की जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है और मांग की है कि गांव में नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाए, अन्यथा सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। घटना की सूचना पर देशनोक एसएचओ रुपाराम मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही पटवारी ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |