Gold Silver

जेएससी इंग्लिश स्कूल व इंस्टिट्यूट का आठवीं बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा

बीकानेर। जेएससी इंग्लिश स्कूल व इंस्टिट्यूट का आठवीं बोर्ड का परिणाम उत्कृष्ट रहा। संस्थान के संस्थापक जीत सोलंकी ने बताया कि स्कूल के छात्र छत्राओ का परिणामA Grade पर रहा । इसमें काफ़ी छात्र -छत्राओ के सभी विषय में परिणाम ्र ग्रेड पर रहा। उत्कृष्ट परिणाम का श्रेय जीत सोलंकी ने अपनी फैकल्टी और मैनेजमेंट टीम को दिया।उन्होंने बताया संस्थान का पिछले 5 वर्षों से परिणाम ज़िला स्तर पर प्रथम रह रहा है। संस्थान प्रधान ने बताया कि नए सत्र से बच्चों के लिए स्कूल के नए भवन में उच्चतम व्यवस्था की गयी है। स्कूल के नए भवन का उद्घाटन 1 जुलाई को किया जाएगा।

Join Whatsapp 26