Gold Silver

बड़ी खबर: शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम का परीक्षा परिणाम मई के अंत का आने की संभावना

जयपुर। राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मैंस) के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मई महीने के आखिरी सप्ताह से शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को जारी करने की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत सबसे पहले लेवल-1 और इसके बाद लेवल-2 के अलग-अलग विषय का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा- छात्रों की आपत्तियों को लेकर एक्सपर्ट पैनल द्वारा रिव्यू किया जा रहा है। इसके बाद मई के आखिर में लेवल-1 के साथ लेवल-2 के कुछ विषय के पेपर का रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, 15 जून से पहले लेवल-2 के भी सभी विषय के पेपर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
9.02 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च तक किया गया था। इसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों में से 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी गई थीं। इनमें लेवल-1 और लेवल-2 में कुल मिलाकर 77 हजार 939 आपत्तियां दर्ज की गई थीं।
इसके बाद सूचना सहायकों की हड़ताल की वजह से आपत्तियों की जांच भी अटक गई थी। ऐसे में अप्रैल के आखिर और मई के शुरुआती सप्ताह तक जारी होने वाला रीट का रिजल्ट अब मई के आखिरी सप्ताह से जून के दूसरे सप्ताह तक जारी होगा।
डॉक्यूमेंट जांच में ही 3 महीने तक का समय लगेगा
राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में हो रही देरी से लाखों अभ्यर्थी परेशान हैं। इस बार 48 हजार पदों के लिए दोगुना के हिसाब से 96 हजार अभ्यर्थियों को जांच के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच में भी विभाग को दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है।
दरअसल, इससे पहले रीट-2021 के वक्त सिर्फ लेवल-1 का फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को पोस्टिंग मिलने में दो महीने से ज्यादा का वक्त लग गया था। जबकि तब महज 15,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया थी। वहीं, इस बार 48,000 पदों पर भर्ती हो रही है। ऐसे में चुनावी साल में अगर अभ्यर्थियों को अगस्त या सितंबर तक पोस्टिंग नहीं मिली तो अक्टूबर में आचार संहिता की वजह से शिक्षक भर्ती अटक भी सकती है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा- शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हो पाया है। इसकी वजह से प्रदेश के लाखों युवा बेरोजगारों का इंतजार हर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर हमने 10 मई को कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय का घेराव कर दुनिया का सबसे लम्बा ज्ञापन सौंपा था। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर भी बेरोजगारों का पक्ष रखा था।
ऐसे में छोटी-सी लापरवाही चुनावी साल में 48,000 पदों पर होने वाली भर्ती को आचार संहिता के फेर में अटका सकती है। दरअसल, फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन में काफी वक्त लगता है। ऐसे में हम सरकार से यही मांग करते हैं कि जल्द से जल्द फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन का काम भी पूरा किया जाए ताकि राजस्थान के युवाओं को वक्त पर रोजगार मिल सके।

Join Whatsapp 26