
बीकानेर के कांग्रेस फोटो शूट को लेकर आपस में उलझे, देखे वीडियों






बीकानेर। कांग्रेस के बड़े नेता तो खुलकर आपस में उलझे रहे है तो स्थानीय नेता भी कम नहीं है आज उस समय एकबारगी वाक्य देखने लायक बन गया था जब दो कांग्रेसी नेता फोटोशूट को लेकर आपस में उलझ गये। एक तरफ राज्य सरकार ने बीकानेर को बड़ी सौगत दी है हज हाउस बनाने की स्वीकृत प्रदान की उसी के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस की खीचतान सामने आई। उद्घाटन समारोह में पीसीसी सचिव जिया उर रहमान व पूर्व मेयर व पूर्व यूआईटी चैयरमैन मकसूद अहमद के बीच धक्का मुक्की आपसी बोलचाल हुई। शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला व हज कमेटी के चेयरमेन अमीन कागजी व वक्फ बोर्ड के खानू खान हज हाउस के उद्घाटना समारोह में शामिल थे उनके सामने ही दोनों नेताओं की बोलचाल होने से एकबारगी माहौल गर्म हो गया था बाद में कांग्रेस नेता साजिद सुलेमानी ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।


