सूनी रोही में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में के मोमासर गांव में महिला के साथ सामूहिक रुप से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। सीआई सत्यनारायण गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार 06 फरवरी को पीडि़ता ने रिपोर्ट दी थी कि वह बुआ के घर जा रही थी। इसी दरम्यिान मोमासर गांव के रेंवतराम, मामराज व रामनिवास गाड़ी लेकर आये और उसे गाड़ी में बिठा लिया। उसके बाद इन आरोपियों ने महिला को कुछ पेय पदार्थ पिलाकर खेत ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 328, 376डी, 342, 323 के तहत दर्ज किया। जिसकी जांच सीओ धर्माराम गिला द्वारा की गई। अनुसंधन में आरोपी मोमासर निवासी रेवंतराम पुत्र नाथूराम मेघवाल (28) व मामराज पुत्र गंगाराम मेघवाल (35) को गिरफ्तार किया।


