अगर आपके पास भी आए ऐसा कॉल तो करे इग्नोर, लग सकती है चपत

अगर आपके पास भी आए ऐसा कॉल तो करे इग्नोर, लग सकती है चपत

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे है। एक युवक के बैंक खाते से दो लाख रुपए से अधिक पैसे किसी ने फ्रॉड कर निकाल लिए। लेकिन इसकी तुरंत शिकायत साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल को दर्ज करवाई तो पैसे रिफंड हो गए। जानकारी के अनुसार 31 जनवरी 2023 को करणीनगर लालगढ़ निवासी प्रवीण व्यास ने सीसीआरसी को कॉल कर बताया कि उसके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। जिसमें बताया कि मैं क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर ऐजेंट बोल रहा हूं, आपके कार्ड पर जो चार्जेज लग रहे है उन्हें बंद करने के लिए एक ओटीपी आया है वो ओटोपी बताओ। प्रवीण द्वारा ओटीपी बताने से उसके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से कुल 2,04,194 रुपए अनाधिकृत रूप से कट गये। जिस पर उक्त कंपलेन प्राप्त होने पर सैल के प्रभारी एसआई देवेन्द्र के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप द्वारा तकनीकि साधनों का उपयोग कर बैंक ट्रांजेक्शन्स व कार्ड ट्रांजेक्शन्स को ट्रेस किया और उस फ्रॉड में प्रयुक्त के्रडिट कार्ड को ब्लॉक करवाया गया और पीडि़त प्रवीण व्यास के खाते में पूरे पैसे रिफण्ड करवाये गए। जब पीडि़त के पास सारे रुपए रिफण्ड होने का मैसेज मोबाइल पर आया तो पीडि़त ने सैल कार्यालय पहुंचकर खुशी जाहिर की और पुलिस का आभार जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |