Gold Silver

खेत में काम करते समय किसान को लगा करंट,हुई मौत

बीकानेर। नोखा उपखंड के जसरासर थाना अंतर्गत बगसेऊ गांव में आज सोमवार को एक किसान की करंट आने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में परिजन नोखा की बागड़ी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगसेउ गांव के शिवनाथ पुत्र अर्जुननाथ उम्र 24 वर्ष जो कि अपने घर की ढाणी में लगी सौर ऊर्जा का कार्य करने के दौरान उसके करंट आ गया। उसे तत्काल परिवारजन नोखा के बागड़ी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और घटना की जानकारी जसरासर पुलिस को दी गई है। जसरासर पुलिस के आने के बाद परिजनों की रिपोरी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp 26