
बीकानेर के छह नए कॉलेज इसी सेशन में शुरू होंगे एडमिशन, संविदा लेक्चरर के लिए भी मांगे आवेदन






बीकानेर। राज्य सरकार ने प्रदेश के नए 88 सरकारी कॉलेज के लिए सब्जेक्ट्स तय कर दिए हैं। बीकानेर के पांच नए कॉलेज में भी सब्जेक्ट्स आवंटित कर दिए गए हैं। इन सभी कॉलेज में नए सेशन में एडमिशन भी शुरू हो रहे हैं। बीकानेर शहर के मुरलीधर व्यास नगर और गंगाशहर मेंनए कॉलेज भी इसी सेशन में शुरू हो जाएंगे।डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ. नरेंद्र नाथ ने बताया कि नवसृजित महाविद्यालय नापासर में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, गृह विज्ञान, राजनीतिविज्ञान, इतिहास, संस्कृत एवं भूगोल विषय एवं राजकीय सहशिक्षा महाविद्यालय, गंगाशहर में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, इतिहास,राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, जैन विद्या एवं जीवन विज्ञान (जैनोलोजी) विषय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इन दोनोंमहाविद्यालयों के लिए महाविद्यालय संचालन हेतु अस्थाई भवन चिन्हित कर लिए गए हैं और इस सत्र 2023-24 से प्रवेश एवं कक्षाऐं प्रारम्भहो जायेगी।लेक्चरर के लिए आवेदन मांगेइन महाविद्यालयों के सफल संचालन के लिए सेवानिवृत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कार्मिकों से समेकित पारिश्रमिक के आधार पर आवेदनआमन्त्रित किए गए हैं। इसके लिए आवेदन 25 मई तक नोडल महाविद्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। अत: इच्छुक शिक्षक अपना आवेदननियत तिथि तक जमा करवा सकते हैं। पूर्व में संचालित राजकीय महाविद्यालय, देशनोक एवं राजकीय महाविद्यालय, पूगल के लिए भीसेवानिवृत शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक समेकित पारिश्रमिक पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।मुरलीधर व्यास कॉलोनी में खुलने वाले नए कॉलेज में हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत, गृह विज्ञान, लोक प्रशासन, इतिहास औरसमाजशास्त्र विषय शुरू हो रहा है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के इस सरकारी कॉलेज में प्रवेश और नियुक्ति का जिम्मा महारानी सुदर्शन कॉलेज को दिया गया है।


