
ईजीवे में नीट के टारगेट बैच 18 मई से स्टार्ट






ना ना करते आख़िर बोथरा सर ने नीट टारगेट बैच 2024 के लिये हाँ भर दी । EGway के निदेशक रविरंजन बोथरा ने बताया कि इस बार हमारा मानस टारगेट बैच (12th पास बच्चों के लिये का NEET का 9 महीने का कोर्स ) आरम्भ नहीं करके अपना सारा ध्यान 11th के साथ NEET की तैयारी कराने पर केंद्रित था लेकिन स्टूडेंट और अभिभावकों के आग्रह पर विचार करते हुए NEET का मात्र एक batch 18 May से आरंभ करने जा रहे है 11th और 12th में प्रवेश चालू है


