
बीकानेर से खबर- बहादुर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो






– भारत वीर बहादुर शहीदों की शहादत कभी नहीं भूलेगा
खुलासा न्यूज़, बीकाने। पिछले साल 14 फरवरी के दिन पुलवामा में अपनी जान गंवाने वाले वीर बहादुरा शहीदों की शहादत को भारत कभी नहीं भूलेगा।
शहीद स्मारक पब्लिक पार्क में शाम 600 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जिसमें आर्मी के कर्नल हेम सिंह जी वह शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भूपेंद्र शर्मा, श्रवण सिंह सांखला, भोम सिंह भाटी, पार्षद अनोप गहलोत, पार्षद हेमंत कच्छावा, करण पाल सिंह, मोहर सिंह जी, गौरी शंकर सोनी, भव्य दत्त भाटी, युवराज सिंह साँखला, लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद केरोल, गजेंद्र सिंह भाटी, नरेंद्र सिंह बिका, गोपाल सिंह, राजेंद्र सिंह जी, और महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरीमा सिंह, आशा पारीक, प्रमिला गौतम, ऋषभ उपासना जैन, सुमन छाजेड़, आदि सभी गणमान्य लोग व बीकानेर के देश भक्तों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देख कर नमन किया।
https://www.youtube.com/watch?v=dMTk583Ix8M


