Gold Silver

खेत से तार पट्टी चोरी करने के मामलो मे दो भाईयो सहित बेटो पर क्षामला दर्ज

बीकानेर। खेत से तार पट्टी चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो भाईयों सहित उनके बेटों के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ है। गांव उदरासर निवासी 50 वर्षीय रतनाराम पुत्र जोराराम जाट इसी गांव के परमाराम व हजारीराम पुत्र निराणाराम व दोनों के बेटे सुभाष व मुखराम, अशोक के साथ दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 9 मई की रात करीब डेढ़ बजे मैं अपने घर सो रहा था। तो मुझे सूचना मिली की आरोपी मेरे खेत से की पट्टियां उखाड़ कर चोरी कर रहें है। मैं अपने बेटे के साथ ट्रेक्टर लेकर खेत में पहुंचा तो आरोपी ट्रेक्टर ट्रोली लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। बता देवें इसी मामले में परमाराम पुत्र रिराणाराम जाट ने भी थाने पहुंच कर बुधवार को मामला दर्ज करवाया था और रतनलाल पुत्र जोराराम जाट अपने बेटे रणजीत व महावीर के खिलाफ आरोप लगाए थे।

Join Whatsapp 26