
बस ने बाइक को मारी टक्कर, उलाहना दिया तो की मारपीट






खुलासा न्यूज बीकानेर। बस द्वारा बाइक टक्कर मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जतिन पुत्र राजकुमार कुम्हार ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास की हैै। परिवादी ने बताया कि वह अपने घर पवनपुरी से निकलकर दोस्त के घर मुक्ताप्रसाद के लिए निकला। इसी दौरान उसके पीछे से तेज गति से आई बस ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी बाइक बस के पिछले टायर के नीचे आ गयी। परिवादी ने बताया कि बस पर करणी महाराजा लिखा हुआ था। परिवादी के अनुसार आसपास के लोग ने उसे उठाया और बस चालक को शिकायत दी। जिस पर बस चालक ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे परिवादी के चोटें भी आयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बीते दिनों भी केईएम रोड़ पर अनिंयत्रित कार ने मंदिर से लौट रही स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।


