
अवकाश के दिन भी अतिक्रमणकारियों पर चला पीला पंजा






बीकानेर। संभागीय आयुक्त के कड़ेे निर्देशों के बाद से ही नगर निगम बीकानेर लगातार अतिक्रमण करने वालों पर टूट कर पड़ी है। आये दिन दुकान व घरो के आगे बने रेैंपों को तोड़ रहे है। इसी क्रम में रविवार को रानी बाजार में कार्यवाही करते हुए ओवरब्रिज से उतरते मार्बल टाईल्स वाली गली में स्थित दुकानों के आगे बनी चौकियों व रैंपों को जेसीबी मशीने तोड़ गए। इस दौरान संभागीय आयुक्त नीरज के पवन स्वयं मौके पर रहे।


