
एसआरएन विद्यालय में मदर्स डे अवसर पर आयोजित हुआ रंगारंग कार्यक्रम






बीकानेर। करणी नगर लालगढ़ स्थित स्वामी आरएन विद्यालय में मदर्स डे के अवसर पर प्री प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के द्वारा अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सुषमा बिस्सा, एनएफएफ की सदस्य निर्वाचित, बीकानेर की पर्वतारोही, कार्यकारिणी सदस्य, नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन दिल्ली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किंडरगार्टन के बच्चों की 150 माताओं को आमंत्रित किया गया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय में नन्हे बालक-बालिकाओं के साथ माताओं ने भी मदर्स डे कार्यक्रम का पूरा आनंद उठाया। बच्चों ने अपनी माताओं के समक्ष नृत्य के रूप में सुंदर भावाभिव्यक्ति प्रस्तुत की एवं माताओं ने भी अतिउत्साह पूर्वक बच्चों के साथ स्टेज शो करके कार्यक्रम में अनूठे रंग भरे। मिडिल विंग के विद्यार्थियों ने सुमधुर गीतों में माँ की महिमा गान से वातावरण को भावपूर्ण बनाया। डॉ. सुषमा बिस्सा ने माताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वें बच्चों को मोबाईल की दुनिया से दूर रखें व शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित गतिविधियों मे शामिल करें। प्रधानाचार्या श्रीमती बिंदु विश्नोई ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं विद्यार्थियों को अपनी माता एवं बड़ो के प्रति सदैव आदर भाव बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर अन्य विद्यार्थियों द्वारा कार्ड व पोस्टर पर भी अपनी भावनाओं के चित्र उकेरे गए। समस्त अध्यापिकाओं की सक्रिय सहभागिता और श्रीमती बंदना गेरा के प्रभावी मंच संचालन ने आयोजन को सफल बनाया।


