
राजस्थान शिक्षक संघ युवा ने उठाई मांग, सेट अप परिवर्तन से पहले हो ट्रांसफर






खुलासा न्यूज़, लूणकरणसर/बीकानेर लोकेश कुमार बोहरा। आज राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशपाल खिलेरी के नेतृत्व मे श्रीमान निदेशक महोदय माध्यमिक शिक्षा के नाम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लूणकरणसर को ज्ञापन दिया! राजस्थान शिक्षक संघ युवा के जिलाध्यक्ष महावीर धतरवाल ने बताया की निदेशक महोदय ने सेट अप परिवर्तन का कार्यक्रम जारी किया है जिसमे सेट अप परिवर्तन करके प्रारम्भिक शिक्षा से शिक्षको को माध्यमिक शिक्षा मे लगाया जाएगा जिससे माध्यमिक विद्यालयो मे समस्त पद भर जाएगे! उसके बाद ट्रांसफर खोलने से कोई मतलब नही है ! अगर सरकार जरूरतमंद शिक्षको का ट्रांसफर करना चाहती है ,तो सेट अप परिवर्तन से पहले ट्रांसफर किए जाए! साथ ही नवकर्मोन्नत विद्यालयो मे जो शिक्षक अधिशेष हुए है उनका समायोजन सेट अप परिवर्तन से पहले किया जाए क्योंकि, इन शिक्षको के वेतन व्यवस्था मे आ रही समस्या का समाधान हो! साथ ही संगठन ने मांग उठाई की पीडी मद के शिक्षको का अप्रैल माह का वेतन बकाया है उसका भुगतान हो व वेतन का समय पर भुगतान हो! पिछले छ: माह से विद्यालय सहायक व पंचायत शिक्षको का वेतन नही मिला है,अत: जल्द से जल्द इनका वेतन बनाया जाए! साथ ही संगठन मांग करता है कि सेट अप परिवर्तन विकल्प के आधार पर हो। व नवनियुक्त अभ्यर्थियो को माध्यमिक सेट अप मे नियुक्ति दी जाए! अगर सात दिन में मांग नही मानी गई तो संगठन बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी! प्रतिनिधि मंडल में ब्लॉक अध्यक्ष पूर्णाराम गोदारा, जगदीप चाहर, राकेश विश्नोई, कालूराम सूण्डा, कृष्ण सारण, मदन लाल गोदारा, आत्माराम, सन्तोष देवी आदि शिक्षक मौजूद थे।


